top of page

श्री प्रवीण अत्री मानद महासचिव ने किया
"मैं भी योग कर लेता हूँ" पुस्तक का विमोचन। 

रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री जी ने बाल भवन रेवाड़ी में योगा दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में "मैं भी योगा कर लेता हूँ" पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक योगाचार्य डा० जयप्रकाश भारद्वाज (लेखक व संपादक) द्वारा लिखित है जिसमें योगाचार्य श्रीमति सुषमा का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन रहा है।इस अवसर पर योगाचार्य सुषमा ने बताया की इस पुस्तक में कविताओं और चित्रों के माध्यम से योग सीखाने और सीखने का सहज और सरल भाषा में वर्णन किया गया है। ये पुस्तक जल्द ही सभी स्कूलों में वितरित की जाएगी। योगाचार्य डॉ जयप्रकाश भारद्वाज द्वारा लिखित  ये पुस्तक सभी के लिए लाभदायक होगी और कविताओं के माध्यम से लिखी गई ये पहली पुस्तक है।
श्री प्रवीण अत्री मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण पररषद एवं श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने उनको बधाई दी।

bottom of page