top of page
park.png
बाल भवन रेवाड़ी का हुआ कायाकल्प, लगाई झुले बनी वाल पेंटिंग ।
रेवाड़ी, 12 फरवरी। 
बाल भवन के कायाकल्प कार्य के चलते पार्क में जहा लेवलिंग करके नयी घास लगाई गयी है, वही बच्चो के लिए संस्था द्वारा ढाई लाख रुपए की लागत से आकर्षक झूले लगाए गए है । बच्चो को सुविधाए उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बाल भवन का कायाकल्प कराया जा रहा है । बाल भवन की

दीवारों पर सौंदर्ये के लिए आर्टिस्टों द्वारा शेर, हाथी, ऊंट व राजस्थानी वॉटर प्रूफ पेंटिंग बनाई जा रही है। इन पेंटिंग द्वारा पेड़  बचाने का संदेश दिया गया है।   परिसर में अलग से पार्किंग व्यवस्था भी की गयी है। साथ में जमीन व गमलो में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर परिसर को सुसज्जित किया गया है ।

bottom of page