top of page
+91-1274-299109 |rewari.balbhawan@gmail.com| Child Helpline : 1098 | haryanachildwelfare.com

A Branch of Haryana State Council for Child Welfare



रेवाड़ी ओर कोसली के बाद अब बावल स्थित बाल भवन में भी शुरू होगी नि: शुल्क कोचिंग ।
रेवाड़ी, 28 फरवरी।
रेवाड़ी ओर कोसली के बाद अब बावल के बाल भवन में भी नि: शुल्क एसएससी, बैंकिंग, पुलिस, एयरफोर्स आदि प्रतियोगिता परीक्षाओ की कोचिंग दी जाएगी। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की पहल पर रेवाड़ी व कोसली में शुरू हुई कक्षाओ का प्रयोग सफल रहा है ।
इससे विद्यार्थियो को फायदा मिला । जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि ये कक्षाए 1 मार्च से बावल में शुरू हो जाएंगी । उन्होने बताया कि 12वीं व स्नातक पास बच्चे कोचिंग के लिए अपने दस्तावेज़ बाल भवन रेवाड़ी में जमा करवाए । दाखिला मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।
bottom of page