top of page
class1_edited.jpg
उपायुक्त की सोच से बाल भवन रेवाड़ी व् कोसली में चल रही नि: शुल्क कोचिंग कक्षा में जिले के 20 बच्चें हुए प्रतियोगिताओ में सफल व चयनित।
रेवाड़ी, 9 फरवरी। 
उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्रतिभा को तराशने के लिए अगर किसी का सहारा मिल जाये,तो प्रतिभाशाली की कठिन से कठिन राह भी आसान हो

जाती है। ऐसा ही जिला के युवक -युवतियों की राह को नि:शुल्क कोचिंग का सहारा देकर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आसान करने का काम कर दिखाया है, जिनकी पेरणा पाकर युवाओं ने विभिन्न सरकारी नौकरियों की कोचिंग ली और बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया।

bottom of page