top of page
+91-1274-299109 |rewari.balbhawan@gmail.com| Child Helpline : 1098 | haryanachildwelfare.com

A Branch of Haryana State Council for Child Welfare



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बाल भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। महिलाओं के बिना समाज अधूरा-प्रो. रेखा शर्मा
रेवाड़ी 8 मार्च ।
जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष प्रो. रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की धुरी हैं। आबादी का लगभग आधा हिस्सा महिलाएं हैं। जिस प्रकार तार के बिना वीणा और धुरी बिना रथ का पहिया बेकार हैं, उसी प्रकार, महिलाओं के बिना समाज अधूरा
है। प्रो. शर्मा ने शुक्रवार को बाल भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी द्वारा चलाए जा रहे सिलाई व कढाई प्रशिक्षण केन्द्र की 20 महिलाओं को सिलाई मशीनें व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंदर यादव ने उपाध्यक्ष जी को बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा चलायी जा रही गतिविधियो से अवगत कराया व साथ ही कहा की हम परिषद के माध्यम से महिलाओ के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत है ।
bottom of page