top of page
+91-1274-299109 |rewari.balbhawan@gmail.com| Child Helpline : 1098 | haryanachildwelfare.com

A Branch of Haryana State Council for Child Welfare



बाल भवन बावल में शुरू किया गया सिलाई कढ़ाई सेंटर ।
रेवाड़ी, 27 मई।
जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी के सौजन्य से बाल भवन बावल में समर्थ ज्योति योजना के तहत सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ एडीसी प्रदीप दहिया ने किया । मिंडा ग्रुप के सहयोग से यह केंद्र शुरू किया गया है । एडीसी दहिया ने कहा की इस केंद्र की स्थापना एक सराहनीय कदम है । इससे बावल के अतिरिक्त आस
पास गांवो से भी महिलाए दाखिला लेकर अपना भविषय बना सकती है । उन्होने कहा की बाल भवन बावल के लिए 25 लाख रुपये की अनुदान राशि मंजूर की गयी है, जल्द हे यहा पीआर हाल का निर्माण किया जाएगा । जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने परिषद की ओर से चलायी जा रही गतिविधियो के बारें में विस्तार से जानकारी दी । मिंडा ग्रुप अध्यक्ष सुमन मिंडा ने कहा की महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गयी है । इस मौके पर राजीव कपूर, गौरव कुमार, नपा बावल के अध्यक्ष अमर सिंह , रोहण सहित मिंडा ग्रुप के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
bottom of page