top of page
26jun2.jpg
बाल भवन में चल रहे सैंटरो का डीसी यशेन्द्र सिंह ने किया आवलोकन। 
रेवाड़ी, 26 जून।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज बाल भवन में चल रहे फैंशन डिजाइनिंग, हेयर एंड स्किन सैंटर, डिजीटल लाईब्रेरी, कम्प्यूटर सैंटर व अध्ययन कक्ष का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, तहसीलदार मनमोहन कार्यक्रम अधिकारी संदीप भी उपस्थित रहें।डीसी यशेन्द्र सिंह ने अध्ययन कक्ष में पढ रहे आलियावास गांव के धर्मराज व साबन गांव के भूपेश से पूछा कि आप क्या पढ रहे है तो उन्होंने बताया कि हम प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। यहां पर अध्ययन ठीक प्रकार से कर लेते है, घर पर पढाई नहीं हो पाती।

डीसी ने उनके पास सामान्य ज्ञान की किताब देखकर पूछा कि हरियाणा में कितने जिले है। वहीं एसपी ने पूछा कि सबसे बाद में कौन सा जिला बना है। प्रश्र का उतर सही पाकर डीसी ने अध्ययन कर रहे बच्चों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बाल भवन में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया कि कम्प्यूटर सैंटर में 207 हेयर एंड स्किन सैंटर में 266, फैंशन डिजाईनिंग सैंटर में 30 लाभार्थी प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने बताया कि बाल भवन में डिजीटल लाईबे्ररी में 32 बच्चों के लिए कम्प्यूटर व किंडल के माध्यम से ई-बुक्स व हाई स्पीड इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है।इसके अलावा 25 पाठकों के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है। इस पुस्तकालय का समय प्रात: 8 बजे से सायं 7 बजे तक रखा गया है और अब तक 73 बच्चों ने डिजीटल लाईब्रेरी की सदस्यता ले ली है। इस डिजीटल लाईबे्ररी में चार हजार पुस्तकें उपलब्ध है।उपायुक्त ने कहा कि डिजीटल लाईब्रेरकी सदस्यताओ में बढोतरी की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्रतिभा को तराशने के लिए अगर किसी का सहारा मिल जाये, तो प्रतिभाशाली की कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है।डीसी ने बाल भवन में चलाई जा रही विभिन्न कोर्सो को का बारीकी से निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थी से रूबरू भी हुए।

bottom of page