+91-1274-299109 |rewari.balbhawan@gmail.com| Child Helpline : 1098 | haryanachildwelfare.com

A Branch of Haryana State Council for Child Welfare






श्री प्रवीण अत्री जी, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन।
रेवाड़ी: रेवाड़ी दौरे के दौरान आज श्री प्रवीण अत्री मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। आज बाल भवन, रेवाड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण अत्री, मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद रहे। श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी, रेवाड़ी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भविष्य की भावी योजनाओं को क्रियाव्न्न बारे उन पर प्रकाश डालते हुये जानकारी दी। कार्यक्र्म की अध्यक्षता कर रहे श्री अमरनाथ नरवाल मण्डलीय अधिकारी ने बच्चों के भविष्य सुरक्षित रखने बारे अपने विचार व्यक्त किए।
अभिभावकों व गतवर्ष के विजेता बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण अत्री, मानद महा सचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने कहा कि आज 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाना हमारे देश के लिए गौरव कि बात है आप सभी को योग करना चाहिए और अधिक से अधिक बच्चे व आमजन योग अपनाए। उन्होने कहा कि अगले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परिषद द्वारा रेवाड़ी जिले में ही मनाया जाएगा व रेवाड़ी जिला हमेशा से ही अपनी गतिविधियों के कारण और सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने में आगे रहा है। पिछले वर्ष भी बाल महोत्सव में 21672 बच्चों ने भाग लेकर आगे रहा और अबकी बार ग्रीष्म कालीन शिविर में भी बच्चों कि 29,352 प्रविष्टियाँ पंजीकृत करवाने में हरियाणा में दूसरे स्थान पर रहा है। और मुझे विश्वास है कि आने वाले कार्यक्रमों में रेवाड़ी जिला अगले वर्ष अवश्य ही प्रथम स्थान पर रहेगा। इस अवसर पर उन्होने गतवर्ष के प्रथम, दितिया, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओ को क्रमश 3100/- रु, 2100/- रु, 1100/-रु व 500/-रु के चेक देकर सम्मानित किया।
“पटाखों से दूषित पर्यावरण” विषय पर आयोजित कि गयी पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया। अभी हाल ही में कोरोना महामारी से “कोविड-19 से बचाव” विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया गया। मंच के संचालन के साथ अतिथियों का आभार/धन्यवाद श्री अनिल मोरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत मानद महासचिव द्वारा जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा संचालित गतिविधियां- कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर, ई- सेवा केंद्र, ब्युटि केयर एवं प्रशिक्षण केन्द्र, फैशन डिज़ाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, डिजिटल लाईब्ररी, आन-लाईन डांस कक्षाओ, आन-लाईन ड्राइंग/ पेंटिंग कक्षा व बाल भवन पार्क का भी अवलोकन किया। Digital Library Extension का भी अवलोकन किया और भविष्य में संचालित होने वाले Child Guidance & Counselling Centre का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, कविता व संजीता यादव, प्रवक्ता, सविता मदान प्रवक्ता, ज्योत्सना यादव व बाल भवन का स्टाफ उपस्थित रहा।
तदौपरान्त उन्होने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया और नशे से पीड़ित व्यक्तियों का हाल चाल जाना तथा उन्हे फल वितरित किये। नशा मुक्ति केन्द्र का अवलोकन करने उपरान्त बाल गृह व विशिष्ट दत्तक एजेंसी का अवलोकन किया और बाल गृह में रह रहे बच्चों से रुबरु होकर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना। बाल गृह में संचालित Kids Library व कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर का भी अवलोकन किया। और बाल गृह पार्क में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होने बालगृह में Vocational-cum-Production Centre का उद्दघाटन किया। इस सेंटर में मशीन के माध्यम से छोटे व बड़े डोने, प्लेट तथा बड़ी प्लेट डाई से बनाई जाएगी और उनको मार्किट मे वितरित किया जाएगा। । विशिष्ट दत्तक एजेंसी का अवलोकन करते हुए छोटे बच्चों के लिए खिलौने आदि भेट किये। बाल गृह के बच्चों को ड्रेस/ अमूल दूध/ चाकलेट/ फ्रूट आदि वितरित किये गए। बाल गृह मे खाना खाकर खाने की गुनवणता की भी जांच की। इस अवसर पर बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
ओपन शेल्टर होम का अवलोकन
बाल भवन ओपन शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने ओपन शेल्टर होम मे Vocational-cum-Production Centre का भी उद्दघाटन किया। ओपन शेल्टर होम के 25 बच्चों को पेन्ट शर्ट, जूते जुराब, मास्क, सैनिटाईजर, साबुन के साथ-साथ फल (refreshment) भी दिये गए। और बच्चों को कोविड-19 से बचाव करने तथा भविष्य में आगे बढने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर बाल भवन बावल, पार्क में एक फल उद्द्यान बनाया गया है जहा पर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर ओपन शेल्टर होम का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
प्रैस वार्ता
बाल भवन, रेवाड़ी में सांय 04 बजे प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुये उन्होने मीडिया कर्मियों को बताया की अब तक हरियाणा में पाँच जिलों का अवलोकन किया जा चुका है। जिसमे रेवाड़ी जिले का अवलोकन करने उपरान्त यह देखा गया की रेवाड़ी मे जिला बाल कल्याण परिषद बहुत ही बेहतरीन और अच्छा कार्य कर रही है। सांस्कृतिक गतिविधियों में रेवाड़ी हमेशा से आगे रहा है और अब की बार 29,352 प्रविष्टिया पंजीक्रत करा के हरियाणा में दूसरे स्थान पर रहा है। मीडिया कर्मी द्वारा पूछे जाने पर की अब तक कोरोना काल के दौरान बंद गतिविधिया, कब तक आरम्भ की जाएँगी। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को मण्डलीय अधिकारियों, जिला बाल कल्याण अधिकारियों स्वयं सेवी संस्थाओं व लाईफ मेम्बरों के माध्यम से क्रियावनन किया जाएगा।
बाल भवन, कोसली का अवलोकन
देर साँय मिनी बाल भवन का भी अवलोकन किया गया अवलोकन के दौरान मिनी बाल भवन स्टाफ़् व सरपंच, पंच तथा गण मान्य व्यक्तियों ने मानद महासचिव का स्वागत किया । बाल भवन कोसली मे संचालित कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र, क्राफ्ट एवं सिलाई केन्द्र तथा ब्यूटी केयर एवं प्रर्शिक्षण केन्द्र का भी का भी अवलोकन करते हुवे सराहना की तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर बाल भवन, कोसली से ऋषि राज, सतीश कुमार व अन्य स्टाफ सहित पंचायत समिति सदस्य श्री अनिल कुमार, संदीप कुमार तथा अशोक कुमार उपस्थित रहे